लखनऊ: मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली, साथी फरार, ऑपरेशन 'लंगड़ा' में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ, बीकेटी। मंगलवार शाम लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया

Apr 30, 2025 - 08:33
 0
लखनऊ: मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली, साथी फरार, ऑपरेशन 'लंगड़ा' में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ, बीकेटी। मंगलवार शाम लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान हजरतगंज निवासी सचिन नायर के रूप में हुई है, जो लूट के दर्जनों मामलों में वांछित है।

मुठभेड़ बीकेटी क्षेत्र के मामपुर बाना आउटर रिंग रोड पर उस समय हुई जब क्राइम ब्रांच और बीकेटी पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध हालत में दो बाइक सवार बदमाश आते दिखे। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की गोली सचिन के पैर में जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी मुकेश मौके से फरार हो गया।

डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने बताया कि घायल सचिन नायर के खिलाफ लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव और बहराइच में लूट और आपराधिक घटनाओं के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मुकेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कांबिंग ऑपरेशन चला रही है।

सचिन ने पूछताछ में कबूला कि सोमवार को उन्होंने इंदौराबाग क्षेत्र में एक किसान पाले से पांच हजार रुपये लूटे थे। वारदात के दौरान बदमाशों ने किसान को धक्का देकर गिराया और उसका थैला छीन लिया।

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से लूटी गई बाइक, तमंचा, कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार साथी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0