Ballia News: विष्णु मंदिर के पास राजा महिपाल की प्रतिमा रखने पर विवाद, दो हिरासत में
रसड़ा,बलिया: रसड़ा क्षेत्र के ऐतिहासिक लखनेश्वर डीह किला स्थित भगवान विष्णु मंदिर के पास सोमवार देर रात उस समय तनाव का माहौल बन गया

रसड़ा,बलिया: रसड़ा क्षेत्र के ऐतिहासिक लखनेश्वर डीह किला स्थित भगवान विष्णु मंदिर के पास सोमवार देर रात उस समय तनाव का माहौल बन गया जब कुछ लोगों ने चुपचाप राजा महिपाल की प्रतिमा मंदिर परिसर के समीप स्थापित कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर समिति और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
मामले की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस ने राजा महिपाल की प्रतिमा को मौके से हटाकर कोतवाली भेज दिया तथा दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आधी रात को छह से अधिक लोग एकत्र होकर राजा महिपाल की प्रतिमा को मंदिर के समीप रखकर चले गए। इसकी भनक लगते ही मंदिर समिति के पदाधिकारी और महंत गिरवर लाल दास मौके पर पहुंचे और विरोध जताया।
मंगलवार को महंत गिरवर लाल दास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए छह लोगों के खिलाफ नामजद कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामला शांत कराते हुए जांच शुरू कर दी है और कहा है कि मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक या सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।
What's Your Reaction?






